रतलाम IVNEWS
रतलाम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाई मुहिम में फिर एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक सहित चार लोगो को अवेध एम डी के साथ पकड़ा।
शहर के बाहर से एम डी ड्रग्स लाकर तीन व्यक्तियों को देने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। इसके पास से एक लाख रुपए की एम डी ड्रग्स बरामद की। युवक से पूछताछ के बाद ड्रग्स खरीदने वाले तीन युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा।स्टेशन रोड पुलिस को यह सफलता मुखबिर सूचना पर मिली। स्टेशन रोड पुलिस ने 18.मार्च 2024 की मध्य रात्री में डीमार्ट बाय पास रोड होते हुवे भक्तन की बावडी वाले रोड रतलाम से आरोपी आशीष पिता सुशील सोनी नि. चाँदनी चौक रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी 30 ग्राम किमती 1 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से की गई प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह ड्रग्स जावरा से लेकर आना बताया।
आरोपी उक्त ड्रग्स रतलाम में तीन व्यक्तियो सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा रतलाम, हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा रतलाम, सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देना थी। पुलिस ने इसके बाद इन तीनों खरीदारों को भी गिरफ्तार किया। ड्रग्स खरीदार में शामिल सुनील सूर्या पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला संयोजक सहित हिंदू संगठनों में भी रह चुका है। उक्त मामले में थाना स्टेशन रोड पर धारा 8/22,8/29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।