रतलाम IVNEWS
शुक्रवार की रात को शहर में एक युवक के साथ कुछ युवकों द्वारा बड़ी बेरहमी से बीच सड़क पर की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा।पुलिस के पास घटना के बाद पीड़ित युवक नही पहुंचा था पुलिस ने अपने स्तर पर पीड़ित युवक को चोबीस घंटे बाद खोज निकाला और उसकी रिपोर्ट पर पिटाई करने वाले 4 नामजद और 5 अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीड़ित युवक को पिटाई में आई चोटों के कारण इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
पीड़िता युवक गोविंद पिता निर्भय राम चौहान उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम कारोदा थाना बदनावर जिला धार का है। यह शुक्रवार की शाम को अपने दो साथियों शंभू और विजय के साथ कालिका माता दर्शन करके वापस लोट रहे थे। मित्र निवास रोड पर एस बी आई बैंक एटीएम के सामने पीड़ित गोविंद को उसके परिचित गोलू गरवाल पिता शंकरलाल निवासी बिरियाखेड़ी,युवराज पिता नारायण डिंडोर निवासी विनोबा नगर,गोपाल भूरिया निवासी सनावदा और गोविंद पारगी निवासी डेलेनपुर मिले। इन्होंने पीड़ित युवक से शराब पीने के लिए रुपए मांगे।
पीड़ित गोविंद ने रुपए नही होने की बात कही तो उसे गोलू और युवराज ने गाली गलौज कर धमकाया की हम यहां के दादा है रुपए तो देना पड़ेंगे। जब गोविद ने मना किया तो उसके साथ लात घुसो से मारपीट कर दी।पीड़ित को बीच सड़क पर बड़ी बेरहमी से पीटने लगे। तब पीड़ित के दोनो साथी शंभू और विजय बीच बचाव करने आए।दोनो के आने पर आरोपी गोलू और युवराज भाग गए लेकिन कुछ अन्य युवक आए और वह भी पीड़ित के साथ मारपीट करने लगे।जिसमे से गोपाल ने उसके साथ हाथ में लिए पंच से सिर में मारा। गोविन पारगी ने पत्थर से मारा। मारपीट के बाद सभी भाग गए थे।
मारपीट की इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया था जो घटना के कुछ देर बाद ही सोशियल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने पीड़ित की तलाश शुरू की। शनिवार देर रात को पीड़ित युवक गोविंद स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंचा। अपने साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपी युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। मारपीट में आई चोटों के इलाज हेतु पीड़ित युवक गोविंद को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा उसे भर्ती कर लिया गया।