रतलाम ivnews जमीनी विवाद में उलझे बनने वाले गोल्ड काम्प्लेक्स की दिक्कतें कम होती नजर नहीं आ रही । जमीन का विवाद तो चल ही रहा है , वहीं रातों रात कटे गए दर्जनों पेड़ो को लेकर यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया था कि हाल ही में सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को पत्र लिखकर गोल्ड काम्प्लेक्स निर्माण पर सवाल खड़े कर दिये हैं ।

विधायक श्री गहलोत ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से पूछा है कि गोल्ड काम्प्लेक्स के लिए दी गई जमीन सन 1956-57 में निजी नाम पर थी फिर काम कैसे शुरू हुआ..? महात्मा गांधी उद्यान कौन से सर्वे नंबर में है, उसे क्यों तोड़ा गया? ? विवादित जमीन पर कार्य प्रारंभ करने की अनुमति क्यों दी गई? अब कलेक्टर सूर्यवंशी विधायक के पत्र का जबाव कब और कैसा देते यह तो समय की गर्त में छिपा है , लेकिन फिलहाल गोल्ड काम्प्लेक्स बनने से पहले ही विवादों की भेंट चढ़ा है , जिसने जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम प्रशासन तक को कटघरे में खड़ा कर राजनेतिक इशारों में चल रहे खेलो को उजागर ही किया है जो भविष्य की राजनीति में बड़ा राजनेतिक मुद्दा बन सकता है ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!