रतलाम। Ivnews
मोतीनगर में अपने घर में अकेली रहने वाली एक अस्सी वर्षीय वृद्धा की हत्या का मामला रविवार सुबह सामने आया।
वृद्धा के सिर पर चोट पाई गई।वृद्धा के शरीर पर पहने हुए चांदी के जेवर गायब मिले।

मोतीनगर निवासी अस्सी वर्षीय भूलीबाई पति बाबूलाल सिंघाड सुबह अपने कमरे में मृत पाई गई। उसके पडोस में रहने वालों ने सुबह आठ बजे करीब उसे कमरे में मृत अवस्था में देखा। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे। वृद्धा के सिर पर किसी भारी चीज से चोट पहुंचाये जाने के निशान पाए गए। पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

वृद्धा के पड़ोसियों के मुताबिक भूली बाई कई सालो से अकेली रहती थी और भिक्षावृत्ति करती थी। शनिवार रात को करीब ग्यारह बजे वह पास में स्थित कुष्ठरोगियों की बस्ती से भोजन करके आने के बाद घर में सोई थी। आज सुबह उसे मृत अवस्था में देखा गया।पडोस की महिलाओं ने बताया कि वह पैरों में चांदी के कडे पहनती थी और चांदी का बोर भी सिर पर पहनती थी,लेकिन उसके पास से कोई गहना बरामद नही हुआ। इससे आशंका है कि हत्यारों ने वृद्धा की हत्या के बाद उसके गहने उतार लिए होंगे। मृतिका अकेली रहती थी। उसके एक पुत्र की कुछ सालों पहले मौत हो गई थी।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मामला हत्या की आशंका जताते हुए प्रकरण दर्ज जांच प्रारंभ कर दी है।

By V meena

error: Content is protected !!