रतलाम डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कालेज में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। इस बार लगभग 60 बच्चो के साथ रैगिंग हुई। कुछ बच्चो ने पुलिस कों शिकायत की है।

रतलाम का डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कालेज एक बार फिर से सुर्खियों में आया है। इस बार एम बी बी एस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग की गई। पीड़ित करीब एक दर्जन छात्र आज दोपहर बाद औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पहुंचे। इन छात्रों ने लिखित में शिकायत की।

पीड़ित छात्रों का कहना है की उनके सीनियर छात्रों ने उनके साथ मारपीट की । मारपीट के पहले उनको दर्द निवारक गोलियां खिलाई गई। छात्रों का कहना है की सीनियर छात्र उनके साथ मारपीट करने के अलावा कार्य करवाते थे और अपने नोट्स भी बनवाते थे। पुलिस थाने पहुंचे छात्रों का कहना है की उनकी क्लास के लगभग 60 छात्रों के साथ मारपीट की गई है। हम कुछ छात्र यहा आ गए। बाकी छात्र डर के कारण कुछ नही बोल रहे है। छात्रों का कहना है की रैगिंग लगभग तीन माह से चल रहीं है। कालेज के विभागाध्यक्ष को बताया भी उनके द्वारा कुछ करवाई भी की गई किंतु उसके बाद कल शाम को फिर हमारे साथ मारपीट की गई थी।छात्रों के शिकायत करने के बाद औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मेडिकल कालेज पहुंची। मेडिकल कालेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। मेडिकल कालेज डीन जित्तेंद्र गुप्ता का इस मामले में कहना है की बच्चो के साथ रैगिंग हुई यह जानकारी अभी मिली है। अब दोनो पक्षों से जानकारी लेकर उचित कारवाई की जाएगी।

By V meena

error: Content is protected !!