टॉयलेट में लगा सीसीटीवी कैमरा

रतलाम/ जावरा

एक सरकारी स्कूल के टॉयलेट ओर स्टाफ रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का मामला सामने आया है। मामला मीडिया की जानकारी में आया तो स्कूल प्राचार्य ने तत्काल कैमरे निकलवा लिए। टॉयलेट में कैमरे लगाए जाने से छात्रों में रोष था। अब प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहा है। इसके पहले भी जिले के एक निजी स्कूल में कैमरे लगाए जाने का मामला सामने आया था जिसमे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।यह सरकारी स्कूल है जिले के जावरा शहर के शहीद नरेंद्र सिंह चन्द्रावत उच्चतर माध्यमिक ।माडल स्कूल , जहां प्राचार्य ने बच्चो के टॉयलेट ओर स्टाफ रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। कैमरे लगाए जाने से छात्रों में आक्रोश था। छात्रों ने अपने परिजनों को भी बताया था। आज जब मीडिया कर्मियों को इसकी खबर लगी तो इस मामले को लेकर स्कूल पहुचे लेकिन स्कूल प्राचार्य ने मिडियकर्मियो से बदतमीजी की। ओर तत्काल टॉयलेट में लगे सीसीटीवी कैमरे निकलवा दिए।

मिली जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल में यह सीसीटीवी कैमरे हाल ही में लगवाए गए हैं। प्राचार्य ने स्कूल परिसर में कई जगह कैमरे लगवाए जिनमें स्टाफ रूम और टॉयलेट भी शामिल है। पिछले साल ही नामली के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल बच्चों के टॉयलेट में कैमरे लगाने के मामले ने तूल पकड़ा था। इसके बाद भी मॉडल स्कूल जावरा के प्राचार्य बच्चों के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवा कर नियमों को ताक में रख दिया है। स्कूल स्टाफ के अनुसार प्राचार्य को स्टाफ ने बच्चों के टॉयलेट में कैमरे लगाने से मना करते हुए सलाह दी थी कि ऐसा नियम नहीं है, लेकिन प्राचार्य की हठधर्मिता यह रही कि उसने सभी की सलाह को दरकिनार कर के कैमरे लगवाए हैं।

जावरा एसडीएम हिमाशु प्रजापति ने इस मामले में कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसकी पूरी विधिवत जांच करवा कर मामले को दिखाया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

श्री नरेंद्र सिंह चंद्रावत उच्चतर माध्यमिक मॉडल स्कूल के प्राचार्य प्रेमचन्द पडियार का कहना है कि वाशबेसिन के यहां कैमरा लगा हुआ है इसकी जांच हो चुकी है उस कैमरे में ऐसा कुछ भी रिकॉर्ड नहीं होता है

By V meena

You missed

error: Content is protected !!