रतलाम. शहर में चोरी की वारदात थम नहीं रही है। बीती रात को हाकिमवाड़ा क्षेत्र स्थित ज्वैलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने यहां से करीब पांच लाख से ज्यादा का माल उड़ा लिया है। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा बदलकर वारदात को अंजाम दिया फिर कैमरों की डीवीआर उखाड़ ले गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाना अंतर्गत हाकिमवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत जीएस ज्वैलर्स पर यह वारदात हुई है। घटना की जानकारी सुबह करीब 7 बजे दुकान संचालक को उस समय मिली जब उन्हें किसी ने शटर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। दुकान संचालक शैलेन्द्र शर्मा के मुताबिक वे शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे दुकान बंद करके गए थे। सुबह पडोसियों ने उन्हे सूचना दी कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए है।
दुकानदार के अनुसार प्रारंभिक अनुमान करीब 5-6 लाख रुपए का माल चोरी गया है। चोरी गए सामान की गणना करने के बाद असली आकलन सामने आएगा। दुकान संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर  कार्रवाई शुरु कर दी है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!