रतलाम iv न्यूज

रतलाम । विगत नौ दिनों से मेडिकल कॉलेज में भर्ती हमले में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया, और शव एसपी ऑफिस ले जाने पर अड़े रहे । हंगामा देख एसडीओपी , टी आई सहित पुलिस फोर्स मेडिकल कॉलेज में तैनात कर दी। आक्रोषित परिजनों का आरोप है कि पिपलौदा थाना पुलिस आरोपी सुरेश जाट और उसके गुंडों को बचा रही है।

मृतक नाथूलाल

खबर के मुताबिक पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनखेड़ी में रंजिश के चलते किये गए हमले में घायल हुए 77 वर्षीय नाथूलाल चौधरी की इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे मृत्यु हो गई उनकी मृत्यु के बाद परिजन और अन्य लोगों में आक्रोश फैल गया था। परिजन आरोपियो की गिरफ्तारी करने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग करने लगे। मांग नहीं मानने पर वे शव मेडिकल कालेज से एसपी आफिस ले जाकर रखकर धरना देने वाले थे, लेकिन उन्हें शव नहीं दिया गया। समझाइश के बाद शाम को अक्रोशित लोग बिना शव के एसपी आफिस पहुंचे। एसपी राहुल कुमार लोढा ने उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

जनपद उपाध्यक्ष

यह था मामला
मृतक नाथूलाल चौधरी के भतीजे जितेंद्र जाट ने बताया कि अगस्त 2022 में तेजा दशमी पर जुलूस निकाला जा रहा था तब कुछ लोगों ने नाथूलाल के पुत्र धर्मेंद्र और जुलूस पर हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। उक्त प्रकरण में नाथूलाल चौधरी गवाह है और 25 जनवरी 2024 को उनकी न्यायालय में गवाही होनी थी। इसके पहले ही 24 जनवरी को सुबह करीब 11 से 11:30 के बीच नाथूलाल चौधरी खेत पर जा रहे थे तभी उन पर आरोपियों ने हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह मारा गया इससे उनके शरीर पर करीब 100 फैक्चर हुए थे। उन पर आठ पुरुषों व चार महिलाओं ने हमला किया था लेकिन पुलिस ने आठ पुरुष आरोपितों के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज किया ।

अभी तक पुलिस मात्र तीन आरोपित ही गिरफ्तार कर पाई है। पिपलोदा पुलिस पर लापरवाही और मिली भगत का आरोप है। लोगों ने कहा कि जब तक आरोपियो के मकान पर बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा तब तक शव नहीं ले जाएंगे तथा शव एसपी आफिस पर रख कर धरना देंगे।जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान, पिपलोदा थाना प्रभारी विक्रम सिंह, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा मेडिकल कॉलेज पहुंचे तथा मृतक के स्वजन अन्य लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और शाम करीब 4:15 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे वहां पर एसपी ने उनसे चर्चा की। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत द्वारा क्रियान्वित नल जल योजना में हुए भ्रष्टाचार के मामले में आरटीआई लगा कर जानकारी मांगी थी, तभी से सुरेश जाट और उसके साथी रंजिश रखते थे। उस समय सुरेश जाट की पत्नी ग्राम पंचायत की सरपंच थी।उक्त मामले में 25 जनवरी को कोर्ट में गवाही होनी थी मृतक नाथूलाल चौधरी मुख्य गवाह थे लेकिन 24 जनवरी को ही उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया था।

error: Content is protected !!