रतलाम / iv news
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस देश भक्ति के जज्बे के साथ मनाया जायेगा । इस मौके पर केबिनेट मंत्री एवम नगर विधायक चेतन्य काश्यप ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगे । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 8ः58 बजे होगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि मंत्री श्री काश्यप द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री काश्यप द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत, सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस मौके पर मुख्य समारोह का आकर्षण मार्च पास्ट परेड रहेगा ।
परेड में पुलिस , होमगार्ड, महिला प्लाटून, एनसीसी , स्काउट गाइड, पुलिस बैंड सहित 13 प्लाटून शरीक होंगे गुरुवार को नेहरू स्टेडियम में परेड की फाइनल रिहल्सर की गई , कलेक्टर भास्कर लक्षाकार सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने होने वाले कार्यक्रम को देखा और व्यवस्था के निर्देश दिए। परेड का नेतृत्व आर आई जगदीश पाटिल और सूबेदार कैलाश बघेल करेंगे । राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और शासकीय योजनाओं को रेखाकित करती झांकियां भी प्रदर्शित की जायेगी ।