रतलाम ivnews शहर में बीच चौराहे पर विज्ञापन होर्डिंग लगाने वाले ठेकेदार द्वारा शर्तो का अलग उलघन कर शहर की जनता के साथ धोखा किया जा रहा है।
ठेकेदार के खिलाफ लिखित शिकायत भाजपा जिला महामंत्री ने कर करवाई कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। भाजपा जिला महामंत्री द्वारा शिकायत किए जाने से नगर निगम पर काबिज भाजपा की परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए है।
भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया द्वारा नगर निगम आयुक्त को की गई शिकायत में कहा गया की
पिछले दिनों रतलाम शहर में विभिन्न स्थानों पर विज्ञापन बोर्ड लगाने तथा उसके साथ में शहर के विभिन्न स्थानों पर सुविधा घर बनाकर उनको सुचारु रूप से संचालन करने के लिए ठेका दिया गया था लेकिन देखने में आया है कि ठेकेदार द्वारा विज्ञापन के होर्डिंग लगाकर रूपयो की वसूली लंबे समय से की जा रही है किंतु उसके एवज में रतलाम शहर को विभिन्न स्थानों पर जो शौचालय की सुविधा मिलनी चाहिए थी वह सुविधा प्रदान नहीं की गई है।
शिकायत में जिला भाजपा महामंत्री ने नगर निगम आयुक्त से आग्रह किया कि इस ठेकेदार द्वारा वसूली जा रही विज्ञापन की राशि पर तत्काल रोक लगाई जाए विज्ञापन वोटो को प्रशासन अपने कब्जे में लेकर संपूर्ण प्रकरण की और निविदा शर्तों की जांच कर ठेकेदार द्वारा रतलाम शहर की जनता को मिलने वाली सुविधा से वंचित रखने के लिए ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कर वसूली की कार्रवाई की जाए।
भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया द्वारा की गई तरह से शिकायत किए जाने से नगर निगम में सत्ताधारी भाजपा के महापौर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए है। नगर निगम द्वारा बुलाए गए निविदा के बाद ठेकेदार को कार्य दिया गया था। ऐसे में भाजपा के जिला महामंत्री की शिकायत यह साबित करती है की भाजपा शासित नगर निगम परिषद की कार्य प्रणाली जनता की सुविधाओं के प्रति सचेत नहीं है।