रतलाम। चेतन्य काश्यप विधायक क्रिकेट महोत्सव 2023 में खिलाड़ियों का उत्साह अलग ही नजर आ रहा है। सुबह-शाम तेज धूप में भी खिलाड़ी मैदान पर अपना पसीना बहाते नजर आ रहे है, तो वहीं दूसरी ओर समिति के सदस्य पूरे समय दोनों मैदानों पर डटकर व्यवस्था जुटाने में लगे हुए है। क्रिकेट महोत्सव के पांचवे दिन मैदानों पर कुल 16 मैच खेले गए है। इनमें से 11 मैच नेहरू स्टेडियम में हुए, जबकि 5 मैच आईटीआई खेल मैदान पर खेले गए।


कुछ इस तरह हुई हार जीत
नेहरू स्टेडियम पर खेले गए मैचों में से रिलायबल ने क्रिश्चन क्लब को 31 रन से, चॉइस ने हनुमान क्लब को 7 रन से, टेलीकॉम ने द वारियर्स को 9 विकेट से, सय्यद ने कोहिनूर को 7 विकेट से, गुलमोहर ने एलबी बॉयज को 8 विकेट से, कहर बॉयज ने जेएसजी को 4 विकेट से, महाकाल इलेवन ने रतलाम हंटर्स को 8 विकेट से, स्टार इलवेन ने ऑल राउंडर को 49 रनों से, रतलाम लायंस ने एंग्री ब्रदर को 7 विकेट से, यंग स्टार ने किंग्स वारियर्स को 26 रन से हराया।
वहीं दूसरी ओर आईटीआई ग्राउंड पर खेले गए मुकाबलों में लारा ने कस्तूरबा को 54 रनों से, विरियाखेड़ी ने श्रीराम को 3 विकेट से, सियाराम ने यंग ब्लड को 5 विकेट से, गांधी ने बरकती को 6 विकेट से और ए.एस. क्लब ने बटलर क्लब को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मैच के दौरान मैदान पर समिति सदस्य अनुज शर्मा, मयूर पुरोहित, अक्षय संघवी, निलेश पटेल, पप्पू पुरोहित, राजेश हेरिस, अश्विनी शर्मा, धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, प्रिंस बना, संजय पांडे, चेतन टांक, राहुल रांका आदि उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!