रतलाम । iv news

अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लल्ला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। 22 जनवरी को देश में इस दिन दीवाली मनाई जाएगी। नव निर्मित भव्य मंदिर में राम जी आयेंगे , भगवान श्री राम के स्वागत के लिए शहर पूरी तरह से सज संवर कर तैयार है।

रामजी के स्वागत लिय शहर को भगवा बना दिया गया है। सनातन धर्म की आन बान और शान के प्रतीक केसरिया धर्म ध्वज चप्पे चप्पे पर लहरा रहे हैं। सुबह प्रभात फेरी और शाम को संध्या फेरी दिन में राम रथ यात्रा के आयोजन ने शहर को राम भक्ति से सराबोर कर दिया है।

शहर के मंदिरो में आकर्षक विद्युत सज्जा कर रोशन किया गया है वहीं शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर रहवासी क्षेत्रों में घरों पर सजावट की गई है। भगवा ध्वज, राम नाम के दुपट्टे , टी शर्ट, टोपियां, रामजी के कटाउट की बिक्री की जा रही है।

मान्यता है स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करते हैं इसे साकार करने के लिए मंदिरो, घरों और आफिसो की साफ सफाई की जा रही है। 22 जनवरी को अनेकों संस्थाओं , ट्रस्ट और मंदिरो में बड़े पैमाने पर आयोजन किए जा रहे हैं। भाजपा ने भी इस दिन को विशेष बनाने के लिए शहर में नेताओ के कटाउट के साथ सेल्फी पाईंट बनाए है ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!