रतलाम ivnews हमेशा कानून का डंडा हाथ में लेकर कानून का पाठ पढ़ाने वालें पुलिस के अधिकारियों ने आज अपने हाथ में झाड़ू थाम कर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
पुलिस अधिकारियों के झाड़ू लगाने का यह मोका आया था गुरुवार को….


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाने को लेकर दिए गए निर्देश के तहत रतलाम में आज सुबह पुलिस के अधिकारी सफाई में जुटे नजर आए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। श्री खाका ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारंगे ने अपने कार्यालय के बाहर परिसर में झाड़ू लगाकर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। इसी तरह से शहर के चारो पुलिस थानों में थाना प्रभारियों और कर्मचारियों ने थाना परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!