रतलाम iv न्यूज
हमारे शहर की पुलिस कितनी सजग है, गत रात को दो युवक स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंचे और टी आई साहब का वाहन लेकर साइरन बजते हुए शहर की सड़को पर निकल गए।
पुलिस की नाक के नीचे से ही यदि कोई व्यक्ति पुलिस का वाहन ले जाए तो इसे आप क्या कहेंगे? कुछ ऐसा ही मामला रतलाम में हुआ है। यहां एक व्यक्ति अपने साथी के साथ मिलकर पुलिस वाहन को ले गया और व्यापारी को वसूली के लिए धमकाया। इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी हरीश पिता नानकराम चौथयानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी के अनुसार उसकी स्टेशन रोड पर होटल है। 14- 15 जनवरी की रात करीब 1:00 बजे फरियादी अपनी होटल के काउंटर पर बैठा था, तभी स्टेशन रोड थाना पुलिस का मोबाइल वाहन सायरन बजाते हुए स्टेशन तरफ गया।
पुलिस वाहन वापस पलट कर फरियादी की होटल के सामने आकर रुका। फरियादी के अनुसार पुलिस वाहन चला रहे चालक ने सायरन बजाकर उसे वाहन के पास बुलाया और बोला कि तुम लोगों ने दुकान अभी तक क्यों खोल रखी है। चालक ने फरियादी से शराब पीने के लिए रुपए भी मांगे। फरियादी ने जब चालक से सवाल किया तो उसने कालर पकड़कर चाटा मारा।फरियादी के अनुसार चालक ने वाहन के पास की सीट पर बैठे व्यक्ति की ओर इशारा कर बोला कि साहब साथ में बैठे हैं और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। चालक ने अभद्रता करते हुए गलियां भी दी। इस दौरान मौके पर और लोग भी आ गए थे। लोगों के विरोध के बाद आरोपी गाड़ी लेकर चला गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इमरान और उसके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले की गंभीरता से लेते हुए आईजी ने रतलाम डीआईजी को जांच सोपी है। मामले में एएसपी राकेश खाखा ने बताया प्रारंभिक जांच में चार पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। लाइन अटैच होने वालों में थाने के सब इंस्पेक्टर देवीलाल पाटीदार, हेड कांस्टेबल शैलेंद्रसिंह व दो आरक्षक नीरज चौहान व याकूब शामिल है। एएसपी के अनुसार यह अभी प्रारंभिक कार्रवाई है। आगे जांच में यदि और लोगों की लापरवाही सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।