रतलाम / सैलाना में भाजपा नेत्री के घर सहित तीन स्थानों पर हुई चोरी की वारदातो का आज खुलासा हो गया। इन तीनो वारदातो को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को सैलाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की।

घटनाओं का विवरणः-

13.नवंबर 23 को फरियादिया क्रांति जोशी निवासी नेहरु मार्ग सैलाना द्वारा रिपोर्ट किया की दिपावली पर्व के दिन 12.नवम्बर.23 को लक्ष्मी पुजा करने के बाद हम सब लोग दरवाजा बंद कर सो गये थे। रात्री मे करीब 2.45 बजे घर के पहली मंजिल का मुख्य दरवाजा जोर से खुलने व टुटने की आवाज आयी व थोडी देर बाद कमरे के दरवाजे के बाहर कुछ लोगो की चलने की आवाज आयी मैने सभी लोगो को उठाया कि कोई घर मे घुस गये है हमारे उठने के बाद बदमाश भाग गये थे मंदिर मे जाकर देखे तो तीन भगवान के मूर्ती के पुरानी चांदी के मुकुट व दो छत्र नही थे । रिपोर्ट पर से प्रकरण दर्ज किया है।


दूसरी घटना 21 जनवरी .2024 को महालक्ष्मी मंदिर विवेकानंद मार्ग सैलाना के पुजारी रमेश चंद्र शर्मा के द्वारा रिपोर्ट की गई कि 10 जनवरी.2024 को सुबह मंदीर का ताला खोलकर पूजा पाठ की तथा उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने कमरे पर बैठ गया था, सार्वजनिक मंदिर होने से श्रृधालु आने लगे थे, पाठ करने के बाद मंदीर में जाकर देखा तो भगवान पर चढे फूल बिखरे हुए थे, भगवान का चाँदी का छत्र नही था, दानपात्र की चिल्लर नही थी, फिर मंदीर में लगे कैमरे चेक किये चोरी का पता चलने पर चोरी की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाई।
इसी तरह से 14 जनवरी 2024 को फरियादी अर्पित सोनी पिता गोपाल सोनी निवासी आजाद चौक धामनोद के द्वारा रिपोर्ट की गई कि उनकी घर के आगे सोनी ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी कि दुकान है । सुबह करीब 8 बजे दुकान खोलकर किसी काम से घर मे गया था वापस आकर देखा तो शोकेज मे चांदी की चुडी के बक्से बाहर पडे हुए थे चैक करने पर 5 जोडी चांदी के कडे नही मिले । दुकान मे लगे कैमरे चैक करते एक लाल जर्किन पहने लडका शोकेज मे से गहने निकालते दिखा जो हमारे गांव का ही नागेश्वर डिडोंर था । उक्त रिपोर्ट पर से थाना सैलाना मे धारा 380 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।

अपराध का खुलाशाः-

थाना क्षेत्र मे लगातार हो रही चोरियों की रोकथाम एंव अपराधारियो की धरपकड के लिये एसपी राहुल लोढ़ा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका और सैलाना एसडीओपी इडला मौर्य के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गयी थी उक्त टीम के द्वारा सैलाना मे लगे प्राईवेट एंव कस्बे के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा मुखबिर तंत्र लगा कर सूचना एकत्रित की गयी । महालक्ष्मी मंदिर सैलाना से प्राप्त आरोपी के सीसीटीवी फुटेज की साहयता से कस्बे मे लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपी व उसके साथियो की पहचान की गयी । मंदिर मे चोरी करने वाले आरोपी की पहचान नागेश्वर डिंडोर निवासी धामनोद के रुप मे हुई । उक्त आरोपी की गिरप्तारी हेतु मुखबिर लगाये गये थे मुखबिर सूचना के आधार पर आज दिनांक को सांई मंदिर धामनोद पर घेरा बंदी कर आरोपी नागेश्वर को पकडा गया । आरोपी से पुछताछ पर अपने साथी शिवनारायण पाटीदार निवासी धामनोद, अखिलेश उर्फ विजय पारगी, संतोष जोशी निवासी सैलाना के साथ मिलकर महालक्ष्मी मंदिर सैलाना मे तथा रंगवाडी मोहल्ला डाँ.दीपक जोशी ( भाजपा नेत्री क्रांति जोशी) के घर से चोरी करना स्वीकार किया तथा धामनोद से सोनी ज्वेलर्स की दुकान से कडे चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी की सूचना के बाद अन्य आरोपियो को गिरप्तार कर चोरी किया गया मश्रुका जप्त किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी-

1-नागेश्वर पिता नाथूलाल डिंडोर उम्र 24 साल निवासी धामनोद
2- शिवनारायण पिता रघुनंदन पाटीदार उम्र 37 साल निवासी धामनोद
3-अखिलेश उर्फ अक्का उर्फ विजय पिता बाबूलाल पारगी उम्र-24 साल निवासी धामनोद
4-संतोष पिता ओमप्रकाश जोशी उम्र- 45 साल निवासी भीलो की खेडी सैलाना

जप्त सामग्री-

1- महालक्ष्मी मंदिर सैलाना- चांदी का छत्र -1 ,चांदी के गणेशजी की मूर्ती-1, लक्ष्मी जी , दान पेटी के चिल्लर कुल किमती-60,000 रुपये
2- श्रीमती क्राँती जोशी के घर से चोरी – चांदी के छत्र- 02 नग, भगवान के मुकुट- 03 नग कुल किमती 50,000 रुपये
3- सोनी की दुकान ग्राम धामनोद के – चांदी के 05 जोड कडे कुल 10 नग कुल किमती- 25,000 रुपये

आपराधिक रिकार्ड

आरोपी संतोष जोशी के विरुद्द एक अपराध धारा 498-ए भादवि का पंजीबद्द है ।

error: Content is protected !!