रीवा / मध्यप्रदेश मे नव निर्वाचित भारतीय जानता पार्टी सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए राजेंद्र शुक्ल ने चिकत्सा शिक्षा मंत्री का दायित्व मिलने के बाद मध्य प्रदेश के तीन मेडिकल कालेजों के लिए बड़ी घोषणा की है। प्रदेश सरकार जल्द ही रतलाम सहित रीवाऔर जबलपुर मेडिकल कालेजों को बड़ी सौगात देने जा रही है. यहां के मेडीकल कॉलेजो में अब फॉरेन्सिक और डीएनए लैब शुरु किए जाएंगे.
मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम व चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल मेडिकल क्षेत्र को सुविधायुक्त और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार जुटे हुए है. जिसके चलते इसके परिणाम भी सामने आने लगे है. मध्यप्रदेश के रीवा जबलपुर और रतलाम मेडिकल कॉलेज को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. इसको लेकर तैयारीयां भी शुरू हो चुकी है. रीवा जबलपुर और रतलाम जिले के मेडीकल कोलेजो में जल्द ही फोरेंसिक और DNA जांच लैब की सुविधा शुरु हो जाएगी. इसके पहले इन सेंपलो की जांच भोपाल के मेडीकल में होती थी जिसके कारण जांच रिपोर्ट आने में काफी देरी होती थी।
फोरेंसिक जांच और DNA टेस्ट की सुविधा रीवा, जबलपुर और रातलाम के मेडीकल कालेजों में शुरु होने से जांच में तेजी आएगी. इसके साथ ही गंभीर अपराधो से जुड़े मामलो की विवेचना करने में जांच अधिकारियो को सुविधा होगी. फॉरेंसिक और DNA सैंपलो के जांच के लिए 13 करोड़ की लागत से रीवा, जबलपुर, और रतलाम स्थित मेडिकल कॉलेज में भवन बनकर तैयार हो चुके है. और अब जल्द ही उपकारणों की खरीदी एवं स्टाफ की भर्ती किए जानें की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.