रतलाम iv news
प्रधान आरक्षक के साथ अभद्रता कर धक्का मुक्की कर उन्हे नीचे गिराने के मामले में पुलिस ने एक बदमाश किस्म के युवक को सबक सिखाया है। खबर के मुताबिक त्रिवेणी मेले में ट्रैफिक व्यवस्था सम्हाल रहे ट्रैफिक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मांगीलाल ने जब एक युवक को बाइक मेला परिसर के अंदर लेजाने से रोका तो युवक ने प्रधान आरक्षक मांगीलाल के साथ अभ्रदता और गाली गलौच की । बदमाश किस्म के युवक ने हाथापाई की नियत से धक्का मुक्की करते हुए प्रधान आरक्षक को नीचे गिरा दिया। पुलिस ने प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट पर डोसीगांब मल्टी निवासी आरोपी युवक रोहन को गिरफ्तार कर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला दिया । पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक रोहन के खिलाफ पूर्व में भी तीन प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज है। शहर में कानून व्यवस्था का ग्राफ तेजी से गिरता जा रहा है आपराधिक तत्वों में पुलिस का कोई खोफ नहीं होने से इस तरह की वारदातो का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जब पुलिस के साथ ही वारदात हो रही है तो आमजन की क्या हालत होगी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।