
रतलाम / एक दुकानदार की दुकान का सामान रात को कुछ नकाबपोश ताला तोड़कर उसके घर के सामने डाल गए। दुकानदार के मुताबिक नकाबपोश दुकान में रखे साढ़े तीन लाख से अधिक की राशि ले उड़े। दुकानदार ने पुलिस को लिखित में शिकायत की है।
यह घटना है शहर के कलमी कालोनी की। कालोनी में एक घर के सामने अज्ञात व्यक्ति इलेक्ट्रिक का सामान फेंक कर चले गया । यह देख रहवासियों में हड़कंप मच गया। यह इलेक्ट्रिक का सामान दुकान सैलाना बस स्टेंड स्तिथ अखबर अली यूसुफ अली की दुकान का था। अखबर अली सन 1981 से मिशन कंपाउंड के सामने गायत्री मार्केट में किराए से लेकर दुकान संचालित कर रहे हैं। दुकान नंबर 21 के दो मालिक है असली मालिक कोन ही यह अभी पता नहीं चल पाया है। बीती रात करीब 11 बजे दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात लोग मुंह पर नकाब पहने मैजिक से सारा सामान दुकान के किराएदार के घर पर फेंक गए।
दुकान किराएदार के मुताबिक दुकान में करीब 3 लाख 65 हजार रुपए भी थे जो गायब कर दिए गए हैं।
किराएदार अखबर अली यूसुफ अली मामले की शिकायत लेकर पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचे , लेकिन ऑफिस में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से शिकायती पत्र आवक जावक में देकर लौटना पड़ा । पीड़ित किराएदार अखबर अली ने न्याय की गुहार लगाई है।