रतलाम IV न्यूज

शहर की ध्वस्त होती यातायात व्यवस्था के सामने अब मौत भी मंडराती नजर आती हैं जो आरटीओ, यातायात पुलिस, और नगर निगम की लापरवाही और नकारा पन ही साबित करती है। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे एक बाइक सवार को बडबड रोड स्थित निजी स्कूल की तेजरफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र सड़क पर गिर गए। इसी स्कूल बस ने एक ट्रेक्टर ट्राली को भी टक्कर मारी थी जिससे ट्राली पलट गई थी। खबर के मुताबिक हादसा सैलाना बस स्टेंड पर हुआ । हादसे में पंचेड निवासी 18 वर्षीय पुत्र लखन पिता बसंती लाल प्रजापत की मौत हो गई है। बताया जाता है कि पिता पुत्र की शिवगढ़ में चाय की दुकान है सुबह दोनो समान लेने रतलाम आए थे। हादसे के बाद लापरवाह स्कूल बस चालक बस लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मदद कर घायल युवक को ऑटो से जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर पीएम के लिए शव मेडिकल कॉलेज भेज दिया। लोगो ने ही ट्राली को सीधा किया । हादसे के बाद खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्कूल संचालक भी मौके पर पहुंचे। वैसे भी सैलाना बस स्टेंड की हालत ट्रेफिक के मामले में गंभीर होती जा रहीं हैं। यह चौराहा अतिक्रमण और फुटपाथ और सड़क पर पार्किंग के कारण हादसा पाईन्ट बन गया है, पुलिस सिर्फ तमाशबीन बन कर खड़े राहकर अपनी ड्यूटी पूरी करती है पुलिस की आंखों के सामने फुटपाथ पर आटो रिक्शा चालक खड़े रहते है लेकिन पुलिस मूक वधिर बनी रहती है। विगत दिनों कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने सड़क पर उतर कर व्यवस्था सुधार के दावे किए थे जो खोखले बन कर सिर्फ ई चालन के रूप में वसूली में बदल गए।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!