आलोट। संजय चौक स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने जीत की बधाई का कट आउट लगा रखा है। यह कट आउट आलोट से विजय हुए चिंतामणि मालवीय को बधाई संदेश देने के लिए 17 अक्टूबर के बाद से लगा हुआ है। किसी भी पुलिस अधिकारी व नगर परिषद के कर्मचारियों ने इसे यहां से हटाने की हिम्मत तक नहीं की।
हम यह नहीं कहते कि भाजपा के नेताओं का बैनर हे तो हटा देना चाहिए। सवाल यह है कि क्या आम व्यक्ति भी पुलिस सहायता केंद्र की बिल्डिंग पर इस प्रकार से अपना बैनर कट आउट या फ्लेक्स लग सकता है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!