रतलाम। विधायक चेतन्य काश्यप की प्रचंड जीत का संकल्प पूरा होने पर राजस्थान के रिंगस स्थित खाटूश्यामजी पैदल गए भाजपा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य रामू डाबी की पैदल यात्रा संपन्न हो गई।

विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने बताया कि वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री डाबी ने संकल्प लिया था कि यदि विधायक श्री काश्यप 56 हजार पार से जीतते है तो वे पैदल खाटूश्यामजी के दरबार रिंगस तक जाएंगे। संकल्प पूर्ण होने पर वे 5 दिसंबर को रतलाम से राजस्थान के रिंगस तक बाबा के दर्शन करने के लिए पैदल निकले थे और 21 दिसंबर, गुरूवार को बाबा के दरबार में पहुंचे और दर्शन-वंदन किए। अब 23 दिसंबर, शनिवार को वे रतलाम लौटेंगे। उनके रतलाम आगमन पर शाम 5 बजे भाजपा पार्षदगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सखवाल नगर स्थित श्री खाटूश्यामजी के मंदिर पर श्री डाबी का स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।

By V meena

error: Content is protected !!