
रतलाम IV news
प्रदेश में भारत आदिवासी पार्टी ( बाप ) से एक मात्र चुनाव जीते सैलाना सीट से विधायक कमलेश्वर डोडियार चुनाव जीतने के बाद से सुर्खियों में है। झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले ये विधायक अपने साले की बाइक से भोपाल विधान सभा पहुंचे पर सुर्खियों में आए थे। उनका अब एक और वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वह विधायक वाले तेवर में वह नगर पंचायत के अधिकारियों से चमकाने के अंदाज में बात कर रहे है।
अब विधायक कमलेश्वर ने अपने विधायकी तेवर दिखाने भी शुरू कर दिए हैं उनका साफ कहना है किसी को भी सताना मत , राजनीति मत करना उलझ जाओगे , मुझे कानून का पालन करवाना आता है, अपनी भाषा में भी समझा दूंगा । दरअसल विधायक कमलेश्वर डोडियार बुधवार को सैलाना नगर परिषद के कार्यालय में पहुंचे और सफाईकर्मियों की समस्या पर उन्होंने अधिकारियों को अपने तेवर दिखा कर आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा नगर परिषद ने पांच महिला सफाईकर्मियों को क्यों हटाया ? वेतन भी नहीं दिया क्यों ? मुझे जबाव चाहिए किसी को भी सताना मत कमलेश्वर को अपनी भाषा में काम करवाना आता है। भाजपा कांग्रेस विधायक पूर्व विधायक किसी का भी कोई दवाब आए तो मुझे बताना । विद्यायक डोडियार ने नौकरी से हटाई गईं उन पांच महिला सफाईकर्मियों से भी साफ साफ शब्दों में कहा काम करो , कोई कुछ कहे तो कहना हम कालेश्वर की बहने है भाई विधायक है। दस साल से राजनीति कर रहे हैं। सरकार का भी इलाज करना भी आता है, आप लोग किसी भी दवाब में मत आना , आपके साथ मैं सफाई करने चलूंगा , मैं नाली में उतरूंगा ।