
रतलाम ivnews एक महिला पटवारी को लोकायुक्त में 8000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा इस पटवारी के खिलाफ शिकायत एक किसान ने की थी। पटवारी ने बंधक हटाने के नाम पर 15 हजार के रिश्वत मांगी थी।
कारवाई का विवरण आलोट तहसील के ग्राम आनंदगढ़ निवासी किसान भारतसिंह चौहान द्वारा भूमि के नामांतरण हेतु पटवारी हल्का प्रियंका सोनी को आवेदन दिया था। उन्होंने भूमि नामांतरण के लिए 15 हजार की मांग की थी लेकिन बाद में 8 हजार रुपए पर मान गई थी। इसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को की। शिकायत का सत्यापन कराया गया सत्यापन में आरोपिया द्वारा 8 हजार की मांग की पुष्टि की हुई। आज लोकायुक्त पुलिस दल ने कारवाई करते हुए आलोट के कारगिल चौराहे पर पटवारी प्रियंका सोनी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा ।
ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक डॉ.बसंत श्रीवास्तव
ट्रेप दल के सदस्य – विशाल रेश्मिया, इसरार,महेंद्र जाटवा, संजय पटेल, 02 महिला आरक्षक सहित सदस्यीय दल