रतलाम IV न्यूज

सनातन धर्म के पवित्र तीर्थ त्रिवेणी तट पर जनवरी माह के पहले सप्ताह में महारुद्र यज्ञ एवम त्रिवेणी मेले का आयोजन किया जाएगा। महारुद्र यज्ञ के लिए समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में कालोनीनाइज अनिल झालानी को सर्वसम्मति से आगामी सत्र के लिए कन्हैया लाल मौर्य के स्थान पर सनातन धर्म सभा एवम् महारुद्र यज्ञ समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। बैठक में गत वर्ष का अंकेक्षित आय व्यय बृजेन्द्र मेहता ने प्रस्तुत किया। जिसे सर्वमान्य किया गया।
*ये होंगे आयोजन
70 वां महारूद्र यज्ञ त्रिवेणी तट रतलाम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है सवंत 2080 दिनांक 2 जनवरी 2024 मंगलवार से 12 जनवरी 2024 शुक्रवार तक एकादशी दिनात्मक महा रूद्र यज्ञ होगा तथा अभिषेक कृष्ण पक्ष 5 सोमवार दिनांक 2 जनवरी 2024 अभिषेक चौमुखा महादेव अगर जी का मंदिर बागडो का वास समय प्रातः 9:00 बजे हिमाद्री स्नान त्रिवेणी, प्रातः 11:00 बजे 11:30 बजे रहेगा तथा कृष्ण पक्ष से मंगलवार 2 जनवरी 2024 त्रिवेणी तथा रतलाम पर सुबह 9:00 बजे से यज्ञ पूजन व हवन वंदन 10:30 बजे से रहेगा 11:00 बजे अग्नि स्थापना होगी तत्पश्चात पोष कृष्ण पक्ष 14 बुधवार को 10 जनवरी 2024 को शाम 3:30 बजे रथ यात्रा प्रारंभ होगी तथा पोष कृष्ण पक्ष 30 गुरुवार को 11 जनवरी 2024 को दोपहर 3:00 बजे गंगाजल रहेगा पोष शुक्ल पक्ष एक शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को 3:00 बजे पुर्णाहुति होगी नित्य आरती का समय शाम 5:00 बजे रहेगा।

  • ये रहे उपस्थित
    बैठक में सर्व श्री कोमल सिंह राठौड़, कन्हैया लाल मौर्य, पंडित रामचंद्र शर्मा, लालचंद टांक,रमेश व्यास,बंसीलाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, पुष्पेंद्र जोशी,तारा बेन, बृजेन्द्र मेहता, राजेश दवे, प्रेम उपाध्याय, गोपाल जवेरी, अनिल झालानी, हंसा व्यास, पंडित दुर्गा शंकर जी, सत्यदीप भट्ट, सतीश भारतीय, नारायण राठौड़, चेतन शर्मा, सूरजमल टांक आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!