रतलाम । IV News । समीपस्थ ग्राम कनेरी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को सुश्री जया किशोरी ने श्रीकृष्ण भगवान की लीलाओं का वर्णन करते हुए उनकी बाल लीलाओं का भक्तो को परायण करवाया । …मिठे रस से भरयो नी…श्री गोवर्धन महाराजा…राधिका गौरी से ब्रज की छोरी से…जैसे भजनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। कथा में जया किशोरी ने कहा कि गाय की रोटी बनाने के साथ ही खिलाने तक के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि भगवान कहते है मय्या से मै बड़ा हो गया हूं मुझे गय्या चराने जाना है। हर बच्चा चाहता है कि मुझे बड़ा होना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जब बड़े हो जाते हैं तक लगता है कि बच्चे ही ठीक थे।

इससे लगता है कि मनुष्य के पास जो है वह उससे सुखी नहीं हो सकता, बच्चा है तो उसे बड़ा बनना है , बड़ा है तो उसे बच्चा बनना है। लेकिन फिर जो घर के छोटे बच्चे होते हैं ना उन्हे अगर आप जिम्मेदारी दे तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है । खुश होते हैं कि उन्हे भी काम करना आता है, भगवान भी उसी नजरिये से कहते है कि मैं बड़ा हो गया हूं। इसलिए गय्या चराने जाना चाहता हूं। गाय के लिए रोटी बनाते हो तो खिलाया भी करो। इसके साथ ही भगवान कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाने की लीला का वर्णन किया। कल की कथा में श्रीकृष्ण-रूक्मिणी विवाह प्रसंग का आयोजन होगा।
— इन्होंने किया स्वागत
शहर विधायक चेतन काश्यप , महापौर प्रहलाद पटेल , मनोहर पोरवल , बजरंग पुरोहित, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा , भाजपा नेत्री कविता पाटीदार, , मानव सेवा समिति से मोहन मुरलीवाला, रईश्वरलाल पाटीदार, मधुकिशोर पाटीदार, ाधेश्याम पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, अमृत पटेल, राकेश पाटीदार, राजकुमार धबाई, जयंतीलाल पाटीदार आदि ने व्यासपीठ के दर्शन वंदन कर उपस्थितजनों ने सुश्री जयाकिशोरी का स्वागत किया।

error: Content is protected !!