रतलाम ivnews सरकार बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ का नारा दे कर लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाएं दे रही हैं वहीं दूसरी तरफ अब भी कुछ घरों में बेटियों को बोझ माना जा रहा है । एक महिला को एक के बाद एक तीन बेटियों के जन्म देने पर ससुराल में इतना प्रताड़ित किया गया कि महिला ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की।*
मामला काजीपुरा क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता महिला को फिनाइल पाइन के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। महिला ने तीन बेटियां होने पर सास और पति की मिल रही प्रताड़ना से त्रस्त होकर फिनाइल का सेवन कर लिया । प्रताड़ित महिला फरजाना पति जफर को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है । फरजाना का कहना है कि मेरी शादी 6 साल पहले हुई थी ,मेरी तीन बेटियां हैं इस कारण सास और पति मारपीट कर घर से निकलने को कहते हैं । फरजाना ने बताया पति के एक अन्य महिला से भी सम्बंध है । उस महिला का एक लड़का है, दो साल से पति की बातचीत बन्द थी वह फिर शुरू हो गई हैं । जिला अस्पताल में भर्ती फरजाना अपनी पीड़ा बताते हुए कहती हैं।