पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने के लिए कर्मचारी एकजुट हो गए है । इन कर्मचारियों ने देश स्तरीय आंदोलन शुरू कर ओपीएस बहाल करने की मांग की है । अपनी मांग पूरी नही होने पर कर्मचारियों ने सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
देश भर में कर्मचारियों में ओपीएस को लेकर काफी नाराजी है। कर्मचारी ओपीएस को बहाल करने की मांग को लेकर अब आंदोलन की राह पर है।रतलाम में कर्मचारियों ने बड़बड़ स्थित विधायक सभागार पर एकत्रित होकर वहाँ से वाहन रैली निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची । कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया । कर्मचारी नेता मुनीन्द्र दुबे ने बताया यदि सरकार मांगे पूरी नही करेगी तो सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है।