प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों को मेडिकल के लिए लाया गया था. मेडिकल के बाद वापस ले जाते समय जब अतीक ओर उसका भाई मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी तीन युवक आये और गोलियां दागना शुरू कर दिया। जबकि अतीक ओर असरफ के हाथों में हथकड़ी थी।


गोली मारने वाले तीनो युवकों ने करीब दस से अधिक फायर किए। गोली लगने से अतीक ओर असरफ मोके पर ही ढेर हो गए। घटना के बाद गोली मारने वाले युवक भागे नही बल्कि खुद ही सरेंडर कर पुलिस की गिरतप्त में आ गए।यह घटना उस समय हुई जब अतीक ओर असरफ को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मेडिकल के लिए लाया गया था। पकड़े गए तीनो युवकों को एक वाहन में बिठाकर पुलिस बल थाने ले गया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!