
रतलाम, IV NEWS
रतलाम पुलिस ने फिर एक एमडीएमए के साथ एक युवक को पकड़ा है। इसके पास से 18 ग्राम एमडीएमए मिला। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एमडीएमए जब्त किया है।
अवैध मादक पदार्थ पर पुर्णत: प्रतिबंध लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा निर्देशित किया है। इस के तहत एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया और चौकी प्रभारी हाट रोड़ अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबीर तंत्र सक्रिय कर कार्यवाही की गई।

12 नवंबर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की रॉयल एन्फ़िएल्ड मोटर साइकिल में आबकारी कंपाउंड में आने वाला है जो आबकारी कंपाउंड में एमडीएमए ड्रग बेचता है, अपने पास जेब मे एमडी ड्रग छुपाकर रखता है । यदि तत्काल घेराबंदी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है।
सुचना की तस्दीक कर पुलिस दल द्वारा दबिश देकर आरोपी मो. रिजवान खोखर पिता मो. अनीश खोखर उम्र 28 वर्ष निवासी कलाईगर रोड़ की तलाशी लेते संदेही के पेंट की जेब से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए 18 ग्राम विधिवत जप्त किया और थाना दीनदयाल नगर पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी रिजवान खोखर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का पूर्ण ब्योरा
मो. रिजवान खोखर पिता मो. अनीश खोखर उम्र 28 वर्ष निवासी कलाईगर रोड रतलाम
यह किया पुलिस ने जप्त
आरोपी के कब्जे से कुल 18 ग्राम एमडीएमए ड्रग एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 1,80,000/- रु है l
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव, प्रआर हेमेन्द्र सिंह, आरक्षक मनोहर सिंह, आर. गोपाल