
रतलाम। रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को ग्रामीण क्षेत्रों में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग हर कोई उनका स्वागत कर रहा है। ग्रामीणों के अपार स्नेह को देख डिंडोर ने बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा है कि मैं विधायक बना तो अकेला विधायक नहीं रहूंगा। रतलाम ग्रामीण की विधानसभा का हर एक बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग विधायक होगा। कोई भी फैसला मैं अकेला नहीं करूंगा। हर गांव का फैसला उसी गांव की जाजम पर बैठकर ग्रामीणों की सहमति से होगा। प्रदेश में बदलाव की लहर है। हाथ के पंजे का बटन दबाकर प्रदेश सहित रतलाम ग्रामीण में सभी को मिलकर नया बदलाव लाना है।

जनसंपर्क के दौरान गांव धमोत्तर के उपसरपंच व भाजपा नेता श्यामसुंदर धाकड़ ने कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशी डिंडोर को समर्थन दिया। गांव दिवेल में भाजपा कार्यकर्ता मुकेश, बद्रीलाल सोलंकी आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ली। सभी का स्वागत श्री डिंडोर व कांग्रेस पदाधिकारियों ने हार और दुपट्टा पहनाकर किया।
श्री डिंडोर ने रविवार को ग्रामीण अंचल धमोत्तर, बोदिना, दिवेल सहित दस से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान श्री डिंडोर ने दीपावली पर्व पर सभी को शुभकामनाएं दी है। श्री डिंडोर के साथ जनसंपर्क में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मयंक जाट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने मतदाताओं से आशीर्वाद लेकर कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत कराते हुए सरकार बनने पर किसानों की ऋण माफी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर सहित अनेक योजनाओं को लागू करने की बात प्रमुखता से बताई।