जावरा । मध्यप्रदेश में कानून का राज है अराजक ओर असामाजिक गतिविधिया इस धरती पर पनपने नही देगे। कांग्रेस के राज में प्रदेश में डर और आतंक का माहौल था। अनेक डकैत गिरोह की वजह से लोग शाम के बाद घरो से निकलने में घबराते थे। यहाँ तक कि वर्ष 1999 में सरकार के एक मंत्री की गर्दन तक काट दी गई थी। गुंडाराज के चलते प्रदेश में न निवेश हो रहा था और नही विकास। भाजपा सरकार बनते ही सबसे पहले डकैत समस्या को जड़ से मिटाया ओर लिस्टेड गेंग का खात्मा किया। भूमाफिया, चिटफंड माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया, राशन माफिया ओर दबंगो को कुचलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। हमारी बहन बेटियो पर किसी ने आँख उठाकर देखने की गलती की तो उनके घरों पर बुलडोजर चलाये गए। मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालो को मृत्यु दंड का प्रावधान बनाकर दोषियों को सजा सुनाई। प्रदेश के साथ ही विधानसभा में भी शांति का माहौल स्थापित किया है और इस माहौल को निरन्तरता बनाने के लिए जनता पुनः भाजपा के पक्ष में मतदान करने जा रही है उक्त बात जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ.राजेंद्र पांडेय ने सुखेड़ा मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही।

युवाओं व वरिष्ठजनो का मिल रहा समर्थन

भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन ने बताया कि डॉ.पांडेय ने मंगलवार को ग्राम भिमाखेड़ी, मामटखेड़ा, तालिदाना, कालूखेड़ा, सेमलिया, चिकलाना, बरखेड़ी, जड़वासा, पिंगराला, सेमलखेड़ी, रिछादेवडा, रणायरा, मावता, ठिकरिया, रानीगांव आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह दिखा व विभिन्न स्थानों पर डॉ.पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत कर फलों से तोला गया। जाना पहचाना उम्मीदवार होने के नाते जनसंपर्क के दौरान डॉ.पाण्डेय को युवाओं के साथ साथ वरिष्ठजनो का समर्थन भी मिल रहा है।

महाराणा प्रताप जी व स्व.कालूखेड़ा की प्रतिमा पर किया मालार्पण

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने किया जोरदार स्वागत

जनसंपर्क के दौरान ग्राम कालूखेड़ा में प्रदेश कार्यसमिती सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान यहां स्वर्गीय महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माला अर्पण किया। केके सिंह कालूखेड़ा ने उपस्थित जनों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। ग्राम चिकलाना में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया गया। इस दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया।

जनसंपर्क के दौरान विधानसभा सह संयोजक बद्रीलाल शर्मा, राजेश परमार, मण्डल अध्यक्ष अमित पाठक, भंवरलाल पाण्डेय, हनुमन्त सिंह कालूखेड़ा, मोहन पटेल, रितेश जैन, प्रकाश तारोदीया, बद्रीलाल पाटीदार, राजेश व्यास, किशोर राठौड़, प्रकाश पाटीदार, मुन्नालाल सरपंच, घनश्याम बैरागी, रितिक जोशी, घनश्याम सिंह, राकेश जोशी, मोहित शर्मा आदी भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!