
रतलाम रविवार की रात एक युवक ने अपने हाथ में लठ्ठ लिया और एक के बाद एक घरों के बाहर खड़ी चार पहिया वाहनों के कांच तोड़ने शुरू कर दिए। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
बाहर आवाज सुन कर कुछ लोग घरों के बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। इस सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।मामला पैलेस रोड स्थित खिड़की दरवाजा क्षेत्र का है। जहां रात 12 बजे बाद युवक ने इस तरह की हरकते की ।
घरों से बाहर निकले लोगो को खतरा यह भी था कि युवक कही किसी के सिर पर लठ्ठ नही मार दे ।
बताया जाता है कि युवक नशे का आदि होकर आपराधिक प्रवृति का है जिसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ा हुआ बताया जाता है। बताया जाता है कि युवक ने 13 से 15 गाड़ियों के शीशे तोड़े है। वही समीप के क्षेत्र में दुपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया है, पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर ली है।