रतलाम, भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क रविवार शाम वार्ड क्रमांक 11 में हुआ। इसकी शुरुआत डोंगरे नगर पूर्व मुखी हनुमान मंदिर से हुई। जनसंपर्क नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। इस दौरान डोंगरे नगर में एक परिवार द्वारा श्री काश्यप का स्वागत किया जा रहा था, तभी काश्यप की नजर परिवार के नवजात पर पड़ी तो उनके द्वारा बच्चे को गोद में लेकर उसे प्यार और दुलार दिया गया।

डोंगरे नगर पूर्व मुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुआ जनसंपर्क पानी की टंकी के सामने से होकर भद्रकाली मंदिर, डायमंड स्कूल, हठीलेश्वर महादेव मंदिर से संत कंवरराम नगर खेल परिसर के पास इसका समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने श्री काश्यप पर अपार प्रेम और स्नेह बरसाया।

यह रहे उपस्थित
पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, क्षेत्रीय पार्षद बलराम भट्ट, वार्ड संयोजक संतोष ललवानी, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री सोना शर्मा, शैलेंद्रसिंह सिसौदिया, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, विनोद यादव, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनिता पाहूजा, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, रवि सोनी, पालीवाल, नितिन राठौड़, कीर्ति दख, राकेश मीणा, शंभूलाल पाटीदार, राजेंद्र चौहान, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, रामू डाबी, धर्मेंद्र व्यास, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, निशा सोमानी, विवेक शर्मा, विनोद करमचंदानी, शुभम चौहान, आकाश खड़के सोनू चौहान सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!