रतलाम। चांदी के पलंग के पाया चुराने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने चुराए गए दोनो पाये बरामद कर लिए। पकड़े गए युवक ने ये चांदी के पाय गढ़ी पेलेस से चुराए थे। युवक को पकड़ने वाले पुलिस कर्मचारियों को एस पी ने पुरस्कार देने की घोषणा की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
23 अक्टूबर 2023 को फरियादी मानवेन्द्रसिंह पिता स्व. उपेन्द्रसिंह राठोर उम्र 49 साल निवासी शिवगढ़ ने पुलिस थाना शिवगढ़ पर रिपोर्ट कि मेरे पेलेस शिवगढ़ कचेरी में पेतृक पलंग था जिसके पाये में चांदी की परत लगी थी । नवरात्री होने से में अपने कचेरी में साफ सफाई के लिये गया। तब देखा तो मेरे पलंग के पाये में लगी चांदी की परत करीबन दो किलो कीमती 90 हजार रुपये को 21 अक्टूबर .23 की रात्री के पूर्व कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना शिवगढ पर धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री अभिलाष कुमार भलावी के नेतृत्व में प्रकरण में माल मुल्जिम की पतारसी हेतु विशेष टीम गठित की गई , टीम के द्वारा माल मुल्जिम की लगातार पतारसी के अथक प्रयास कर मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुरपाल उर्फ सुरेश पिता राजु मईडा जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपाडा थाना शिवगढ जिला रतलाम (म.प्र.) से मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी से चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया ।

जप्त मश्रुका .-

पलंग के पाये पर लगी चाँदी की परत (चद्दर) के 08 टुकडे वजनी 2 किलो कीमती -90,000/-रू.

गिरफ्तार आरोपी –

सुरपाल उर्फ सुरेश पिता राजु मईडा जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपाडा थाना शिवगढ जिला रतलाम (म.प्र.)

सराहनीय भूमिका–
शिवगढ़ थाना प्रभारी निरी.लीला सोलंकी, कार्य.सउनि शंकरसिंह शक्तावत, कार्य.सउनि.सोबान सिंगाड, कार्य.प्रआर.302 धीरेन्द्रसिंह सिसोदिया, आर.1103 विजयपालसिंह सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई ।

By V meena

error: Content is protected !!