रतलाम,IV NEWS

विधान सभा चुनाव के लिए लगाई गई आचार संहिता के बाद असर भी दिखने लगा है। रतलाम कलेक्टर की हुई शिकायत के बाद तत्काल चुनाव आयोग ने तबादला कर दिया है। खबर के मुताबिक आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाते हुए 8/8/2023 को आयुक्त राष्ट्रीय निर्वाचन को शिकायत करते हुए तबादले की मांग की थी । अपने शिकायती पत्र में विधायक चावला ने कहा है कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के रहते विधान सभा चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकेंगे । इस पत्र के बाद अचार संहिता लागू होने के तीसरे दिन निर्वाचन आयोग ने तत्काल प्रभाव से कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को उप सचिव बनाते हुए भोपाल तबादला कर दिया गया है। जारी तबादला आदेश में आयोग ने दो कलेक्टर को हटाते हुए प्रशासन को झटका दिया है। आदेश में खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को भी खरगोन से हटाते हुए उप सचिव भोपाल बनाया गया है। आदेश में दोनो कलेक्टर को तत्काल जिला पंचायत सीईओ को कार्यभार सौपने के आदेश दिए हैं।


चौथा इंजन कलेक्टर
कांग्रेस की रतलाम पहुंची जन आक्रोश यात्रा की आम सभा में भी मंच से कलेक्टर को चौथा इंजन बताते हुए कलेक्टर को भाजपा का एजेंट बताया गया था। सनद रहे कि रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पर नगरीय निकाय चुनाव और जिला पंचायत चुनाव के समय भी भाजपा को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए जा चुके थे।
थे संवेदनशील कलेक्टर
अब तक रतलाम कलेक्टर रहे रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी अपने कार्यकाल में जिले में लोकप्रिय कलेक्टर रहे है। उनकी संवेदनशीलता के आधार पर काम करने की जनता भी कायल रही है। खास कर जन सुनवाई में आने वाले प्रकरणों की वे तुरंत सुनवाई कर समस्याओं का निराकरण करते थे। इतना ही नहीं अपनी दबंता से उन्होंने अनेकों मामलो में साबित कर दिया था कि प्रशासन क्या होता है । लेकिन उनके तबादले को राजनीति का शिकार होना माना जा रहा है।

By V meena

error: Content is protected !!