रतलाम । अपने कार्यालय में कार्य करने वाली एक दलित युवती के साथ कांग्रेस नेता और उसके साथी ने छेड़छाड़ कर दी। युवती ने लिखित में पुलिस में शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता और साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल कांग्रेस नेता और उसका साथी फरार है। बताया जाता है कि दलित वर्ग की युवती ने कांग्रेस नेता आशीष डेनियल सहित एक अन्य खिलाफ पुलिस ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। अजाक थाना पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता आशीष डेनियल के आफिस काम करने वाली युवती ने ही शिकायत दर्ज करवाई है। जांच में प्रथम दृष्टा शिकायत सही पाई गई है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में एस्ट्रोसिटी एक्ट की धाराएं लगाई गई है। युवती ने दिए आवेदन में बताया था कि आशीष डेनियल लंबे समय से अश्लील हरकतें कर धमकाता रहता था। युवती के प्रतिवेदन पर ही प्रकरण दर्ज किया गया है। अजाक थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया युवती ने बताया वह आशीष डेनियल के ऑफिस में काम करती है । लंबी समय से आशीष डेनियल अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ करता था। उसने धमकी देकर मारपीट भी की थी । पुलिस ने शिकायत की जांच कर शिकायत को सही पाई और एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी कांग्रेस नेता नगर निगम चुनाव में पार्षद पद का चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुका है। जिसमे वह हार गया था।

By V meena

error: Content is protected !!