रतलाम ivnews। नगर तथा ग्राम निवेश विभाग इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है।नियमो की अनदेखी करके अभिन्यास स्वीकृत किए जा रहे है। यह सब कृत्य कुछ माह पूर्व ही खरगोन से रतलाम स्थानांतरित होकर आए नगर तथा ग्राम निवेश रतलाम के उप संचालक एम एल वर्मा की नाक के नीचे हो रहा है।

नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में हो रही अनियमितता एवं बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत आयुक्त सह संचालक नगर तथा ग्राम निवेश भोपाल को की गई है । रतलाम शहर एवं ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता तथा रतलाम प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि जब से श्री वर्मा रतलाम आये है उनके ख़िलाफ़ लगातार अनियमितताएँ की जा रही है जिसके कई प्रमाण सामने आए है । श्री उपाध्याय ने शिकायत में अनियमितताओं का प्रमाण देते हुए कहा है कि श्री वर्मा द्वारा आर्थिक भ्रष्टाचार कर तीन प्रकरणों में नियमों के विरुद्ध अभिन्यास स्वीकृत कर दिया गया है जिसमे दो प्रकरण रतलाम तहसील के है जिसने एक ग्राम खेतलपुर का है तथा दूसरा ग्राम बड़बड़ का है जिसकी स्थल निरीक्षण रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा हुआ है कि मौके पर निर्माण किया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है । इसके बावजूद नियमों को ताक पर रख कर अभिन्यास स्वीकृत कर दिया गया । ऐसे ही एक अन्य प्रकरण रतलाम ज़िले के ग्राम आलोट का है जिसमें नियमों के विरुद्ध अभिन्यास स्वीकृत कर दिया गया है । यह तीनों प्रकरण रतलाम के एक ही इंजीनियर द्वारा प्रस्तुत किए गए थे । शिकायत में यह भी कहा गया है कि जिस इंजीनियर द्वारा उक्त तीनो प्रकरण प्रस्तुत किए गए है वह इंजीनियर से श्री वर्मा के पुराने ताल्लुक़ात है और वह इंजीनियर उप संचालक से हर वह काम कराने का दम भरता है जो नियमों के बाहर का हो । इससे यह साबित होता है कि अप संचालक और उक्त इंजीनियर की साँठ गाँठ से नियमों को दर किनार कर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है । जिन तीन प्रकरणों की शिकायत की गई है उनकी आर टी आई विभाग से निकलवाने के बाद इस अनियमितता का पता चला । श्री उपाध्याय ने बताया कि आयुक्त को की गई शिकायत में आर टी आई से प्राप्त दस्तावेजों को भी संलग्न किया गया है | श्री उपाध्याय ने आयुक्त से इस मामले में विस्तृत जाँच की माँग करते हुए श्री वर्मा को तत्काल हटाने तथा किसी ईमानदार अधिकारी को नियुक्त करने की माँग की है ।

error: Content is protected !!