रतलाम ivnews
रंगदारी जमाने के लिए अवेध वसूली के लिए धमकाने और रिपोर्ट दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सैलाना पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशो का सरगना अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
सैलाना निवासी फरियादी श्रेयांस पिता जेयस मोदी निवासी सदर बजार सैलाना ने 20 सितंबर 2023 को रिपोर्ट किया कि आरोपी रोहित उर्फ आकाश ग्वाले पिता गोपाल निवासी वैधराज गली सैलाना एवं विधी विरुध्द बालक 1 व 2, व उनके साथियो द्वारा अवैध वसुली के लिये पैसे मांग करना व नही देने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। सैलाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 384,385,386,323,506,507,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया इसके तीन दिन बाद 23 सितंबर 2023 को फरियादी जयेस पिता पारसी मोदी ने फिर एक रिपोर्ट की विधी विरुध्द बालक 1 के द्वारा मोबाईल से फोन लगाकर धमकी दी गयी कि मेरे साथियो के विरुद्द तुमने थाने पर रिपोर्ट क्यो कि है मै तुझे तडपा तडपा के मारुंगा। इस पर सैलाना पुलिस ने धारा 506,507 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
दौराने विवेचना मे विधी विरुध्द बालक 1 व 2 तथा आरोपी रोहित उर्फ आकाश पिता गोपाल ग्वाला निवासी वैधराज गली सैलाना को गिरफ्तार किया गया है । पुछताछ मैं विधी विरुध्द बालको एवं आरोपी आकाश ग्वाले के द्वारा जानकारी दी गई की इनके साथी संदीप पिता बाबुलाल जाट निवासी सकरावदा के द्वारा पूरी घटना का मास्टर माईंड है, उसने ही उक्त आरोपियों को अवैध पैसा वसुली के लिये तैयार किया तथा अपना खौफ दिखाने के लिये मैन मार्केट में फरियादी के साथ मारपीट की। मारपीट का विडीयो रिकार्डिंग करवा कर उसके साथीयों को भेजकर अपने इंस्टाग्राम व वाट्सएप पर स्टेटस लगाने के लिये बताया तथा आरोपियों को भागने व छुपने में मदद करता रहा है, तथा स्वयं भी घटना के बाद से फरार है ।
अपराध मे गिरफ्तार आरोपी-
1. रोहित उर्फ आकाश पिता गोपाल ग्वाला उम्र 19 साल निवासी वैधराज गली सैलाना (दिनांक 28.09.2023 को गिरफ्तार माननीय न्यायालय आदेश से सैलाना जैल में निरुध्द)
2-विधि विरुध बालक- पुर्व आपराधिक रिकार्ड -04
3- विधि विरुध बालक- पुर्व आपराधिक रिकार्ड -02
फरार आरोपी-
संदीप पिता बाबुलाल जाट उम्र 30 साल निवासी सकरावदा
आपराधिक रिकार्ड
संदीप पिता बाबुलाल जाट उम्र 30 साल निवासी सकरावदा सैलाना थाना सैलाना के विरुद्ध 1-अपहरण एंव बलात्कार के 02 प्रकरण,हत्या का 1 प्रकरण,हत्या के प्रयास के 03 प्रकरण, अवैध वसुली के 02 प्रकरण तथा फोन से गाली गलौच मारपीट के 3 प्रकरण कुल -11 प्रकरण दर्ज है
गठीत टीम–
आरोपीयो की गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक मो.अय्युब खांन , उनि आर.पी.सारस्वत , आर. 668 मुकेश मेघवाल, आर.398 फकीरचंद सोलंकी, आऱ. 980 सतीश परमार की महती भूमिका रही