जावरा ivnews

एक पखवाड़े पूर्व जावरा में एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई 5 करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों का पुलिस ने पता लगा लिया है।वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पारदी समाज के है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रथक प्रथक दस दस हजार का इनाम भी घोषित किया है।

गत 16 सितंबर 2023 को थाना जावरा शहर अंतर्गत फरियादी प्रकाश चंद कोठारी पिता पारसमल कोठारी निवासी बजाजखाना जावरा़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसके ज्वेलरी शॉप पर अज्ञात बदमाशो द्वार रात्री में खिड़की तोड़कर दुकान में घुसकर सोने व चॉदी की ज्वेलरी लगभग पॉच करोड़ रुपए कीमती चुरा कर ले गए। थाना जावरा शहर में धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरा एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान करने पर 04 मुख्य आरोपियों की पहचानी की गई। एक अन्य की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे है। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

फरार आरोपी :-
1.गंगाराम उर्फ गंगू पिता बापुडा पारदी निवासी खेजड़ा चक थाना धरनावदा जिला गुना
2.पवन पिता बापुडा पारदी निवासी सदर
3.कालिया उर्फ़ हरि सिंह पिता सागरिया उर्फ सागरलाल निवासी सदर
4.मुरारी पिता जगन्नाथ निवासी बिलाखेड़ी थाना धरनावदा चक
5.अज्ञात

इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा उक्त चारो आरोपियों की गिरफ्तारी पर पृथक पृथक 10,000 (दस हजार रुपए) का इनाम घोषित किया है।

By V meena

error: Content is protected !!