रतलाम IV NEWS
शहर में अनंत चतुर्दशी पर गुरुवार की रात झांकियों का कारवां निकाला। दूधिया रोशनी की जगमगाहट ने शहर के अंधेरे को जीत लिया था। इस मर्तबा 10 से अधिक झांकियां सजाई गईं। झांकियों के साथ व्यायामशालाओं के करीब 11 हजार छोटे बड़े कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए यह रात शहर में चकाचौंध भरी रही ।
कार्तिक और पवन पुत्र व्यायामशाला के कलाकारों ने शस्त्रकला का प्रदर्शन किया। जवाहर व्यायामशाला के पहलवानों ने मलखम के साथ ही हैरत अंगेंज करतव दिखा कर दाद बटोरी । शौर्य साहस के करतब दिखाने के लिए व्यायामशाला ने क्रेन का भी उपयोग किया था।देर शाम से शुरू हुआ झांकियों का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। झांकियों को निहारने के लिए शहर के साथ ही अंचल से भी बड़ी संख्या में लोग आए। सुरक्षा को देखते हुए रातभर पुलिस बल तैनात रही। निकली झांकियों में पौराणिक कथाओं के मुताबिक चित्रण किया गया था।
रात को झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकला जिसे हजारों हजार आंखो ने निहारा । यह सिलसिला शुक्रवार तड़के सुबह तक चलता रहा । झांकियों को देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की जनता भी शहर आई थी। परंपरा का निर्वहन करने के लिए शहर की समाज सेवी संस्थाओं ने जगह जगह स्वागत मंच बना कर झांकियों के संचालकों का स्वागत किया। और व्यायामशाला के पहलवानों और खलीफाओ का सम्मान किया।
व्यायामशाला के पहलवानों ने एक से बड़ कर एक कारतव दिखा कर नागरिकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इनमे छोटे पहलवान भी पीछे नहीं रहे। अनंत चतुर्दशी पर जवाहर व्यायामशाला, आरोग्य हिंद व्यायामशाला, आदर्श आर्य युवक हिंद व्यायामशाला, नागेश्वर हिंद व्यायामशाला, श्री राधा-कृष्ण व्यायामशाला, नवनिर्माण हिंद व्यायामशाला, श्री महावीर व्यायामशाला की झांकियों के साथ ही यहां के कलाकारों ने करतब दिखाए।