रतलाम हजारों टिमटिमाते हुए विद्युत बल्बों से सजी दूधिया रोशनी से जगमगाती भव्य ऐतिहासिक झांकियां परंपरा अनुसार नगर की प्रतिष्ठित जवाहर व्यायाम शाला अंबर परिवार द्वारा निकाली जावेगी जिसमें अखाड़े के लवीजीयूगभग 3 हजार शस्त्रकला में दक्ष पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे रतलाम व आसपास की धार्मिक जनता इन कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे

आज से लगभग 35 वर्ष पूर्व रतलाम नगर की जीवन रेखा सज्जन मिल के गेट बंद हो गए थे तब मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी हमारे धार्मिक उत्सव भी इससे प्रभावित हो गए थे ऐसे में हजारों युवा पहलवानों के आदर्श कुश्ती जगत के भीष्म पितामह गरीबों के हमदर्द जवाहर व्यायाम शाला के संस्थापक स्वर्गीय नारायण पहलवान पूर्व रतलाम केसरी ने इस धार्मिक परंपरा को निभाने का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया जो आज तक लगातार चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा कुश्ती और धर्म के प्रति उनकी श्रद्धा और योगदान हमेशा प्रेरणादायक रहेगा!

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर व्यायाम शाला द्वारा निकाले जाने वाली झांकी इस बार पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र रहेगी इस बार व्यायाम शाला अंबर परिवार द्वारा दो झांकियां निकाली जा रही है प्रथम दृश्य में बाबा रामदेव की प्रसिद्ध चमत्कारिक आस्था का चित्रण है जिसमें पीर परंपरा के महत्व को दर्शाया गया है अटूट श्रद्धा और विश्वास से परिपूर्ण उनकी संपूर्ण कथा इस दृश्य में दिखाई देगी जिसका निर्माण कार्तिक माली द्वारा किया गया है दूसरी झांकी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा लंका चढ़ाई के वक्त बनाए गए राम सेतु का चित्रण किया गया है जो दर्शकों के लिए अत्यंत दर्शनीय रहेगा
इस अद्भुत और सुंदर झांकी का निर्माण बड़नगर के कलाकार यश टॉक द्वारा किया गया है जवाहर व्यायाम शाला अंबर परिवार द्वारा उपरोक्त झांकियां के निर्माण के माध्यम से रतलाम की धर्म प्रेमी जनता को ऐतिहासिक सौगात दे रही है।


उपरोक्त झांकियां के सफल चल समारोह का नेतृत्व व्यायाम शाला के दौलत पहलवान, सुरेश जाट पूर्व निगम अध्यक्ष वैभव जाट, सुरज जाट, अम्बर जाट, गौरव जाट, अभिषेक जाट, मयंक जाट, अमन जाट, व्यायाम शाला के सचिव राजीव रावत, धन्ना उस्ताद ईश्वर बाबा. जगदीश भाई. भगवती लाल शर्मा, कैलाश पहलवान, राजेश व्यास, अजय चौहान, कैलाश पहलवान. पवन तिवारी, गोपाल राठौर, सत्यनारायण उपाध्याय कांतु पहलवान, लक्ष्मणसिंह, ओम लिम्बोदिया, मनीष शर्मा, गगन पाठक, राहुल जाट, सोनू जाट राष्ट्रपति पदक विजेता मलखंब प्रशिक्षक शेखर चावरे, मनीष नेपाली, जितेंद्र सिंह राणावत, अर्जुन सिंह आदि करेंगे जिनके मार्गदर्शन में छोटे-छोटे नन्हे कलाकार मलखंब पर प्रदर्शन करेंगे झांकी के मनोरम दृश्य की विद्युत सजा शिवम लाइट के श्री राम जी प्रजापत द्वारा की गई है पहलवानों का जोश बढ़ाने के लिए नगर के प्रसिद्ध लखन बैंड और गणेश ढोल पार्टी द्वारा शानदार जोशीले मधुर स्वरों से प्रेरित किया जाएगा उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के सचिव श्री राजीव रावत द्वारा दी जा रही है।

By V meena

error: Content is protected !!