रतलाम अपनी मांगों को लेकर करीब एक माह से आंदोलन कर रहे पटवारियों ने आज राज्य की भाजपा सरकार को जगाने के लिए सोई सरकार का कुंभकर्ण का पुतला बनाकर उसे जगाने का अनोखा प्रदर्शन किया।

पूरे प्रदेश में पटवारी संघ द्वारा पिछले एक माह से राज्य भर में हड़ताल कर रहे है। रतलाम जिले में भी पटवारी हड़ताल पर है। अपनी मांगों पर राज्य सरकार द्वारा अभी तक सुनवाई नहीं होने से पटवारियों में भारी आक्रोश है।

प्रदेश की शिवराज सरकार भी कुंभकर्णीय नीद में है, सरकार को कुंभकर्णी नीद से जागने के लिए पटवारियों के एक महीने से चल रहे वेतन विसंगतियों को लेकर आंदोलन को लेकर हर दिन नवाचार किया जा रहा है। शनिवार को पटवारियों ने काल्पनिक कुंभकर्ण बना कर उसे व्यंजनों के साथ लेटाया गया।

हड़ताली पटवारियों ने घंटे , पुंगी, थाली की ध्वनि कर कुंभकर्ण को उठाया गया लेकिन कुंभकर्ण नींद में सोते रहे जैसे ठीक सरकार सो रही है।
पटवारी संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया यदि अब भी सरकार अपनी कुंभ करणी नींद से नही जागी तो भूख हड़ताल, और कांडिशनल त्यागपत्र देने में भी नही चूकेंगे ।

By V meena

error: Content is protected !!