रतलाम, IV News

मौसम विभाग की चेतावनी के तहत शहर सहित जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है। तेज रफ्तार से हो रही बारिश ने व्यवस्था की पोल खोल दिए है। जलमग्न होने से रास्ते बाधित हो गए हैं। सुकून भरी बात तो यह है कि सामान्य बारिश से पीछे चल रहे रतलाम जिले के लिए पिछले 24 घंटे काफी राहत भर रहे।

जावरा शंकर मंदिर

जोरदार बारिश से रतलाम जिले के सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है। जिले के सभी विकासखंड में जोरदार बारिश हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बजाना विकासखंड में 10 इंच बारिश दर्ज की गई है। जोरदार बारिश ने किसानों से लेकर आम जनता के चेहरे खिल उठे हैं। जिले में शनिवार सुबह तक कुल 40 इंच औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। जिला सामान्य बारिश के आंकड़े को पार कर गया है।

ढोलावाड़ बांध का गेट खोला गया


24 घंटो की झमाझम
शनिवार सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे की झमाझम बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले के रतलाम विकासखंड में 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। आलोट में 7 इंच, जावरा में 3 इंच, ताल में पौने 4 इंच, पिपलोदा में भी पौने 4 इंच, बाजना में सबसे अधिक 10 इंच, रावटी में 6 इंच से अधिक और सैलाना में 5 इंच बारिश दर्ज की गई है

कनेरी रपट पर पानी


किसने मारी बाजी
रतलाम विकासखंड में शनिवार सुबह तक 37 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। आलोट में 42 इंच, जावरा में 43 इंच, ताल में 33 इंच, पिपलोदा में 29 इंच, बाजना में 54 इंच, रावटी में 37.5 इंच और सैलाना में 42 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।

केदारेश्वर झरना


तो हो गई छुट्टी
मौसम विभाग की पूर्व में दी गई चेतावनी के तहत लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। अनेकों जिला कलेक्टर ने पूर्व ही स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया था लेकिन रतलाम कलेक्टर ने शनिवार सुबह उस समय अवकाश घोषित किया जब सुबह सबेरे बच्चे स्कूल पहुंच गए थे। स्कूल और आंगन बाड़ीमें छुट्टी के आदेश आने के बाद फिर स्कूलों से फोन आने पर अभिभावकों को परेशान हो कर स्कूल जाकर अपने बच्चो को लाना पड़ा । भारी बारिश के कारण जल स्त्रोत का बहाव तेज हो गया है, सालाखेड़ी और करमदी के रास्ते बंद हुए हैं।

रतलाम खाचरोद रोड जडवासा रपट पर पानी

By V meena

error: Content is protected !!