
रतलाम झमाझम बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने रतलाम के जावरा में बडी वारदात को अंजाम दे दिया है। यह वारदात जिले के जावरा शहर में एक सराफा व्यवसाई के यहां हुई जहां चोर करीब 5 करोड़ रूपए के सोने चांदी के आभूषण चुरा कर चपत लगा गए है। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ गई।
बदमाशों ने यह वारदात प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे की सर्राफा दुकान पर धावा बोलते हुए अंजाम दी है।
जानकारी के अनुसार जावरा में घंटाघर पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर बजाज खाना में सर्राफा व्यापारी प्रकाश कोठारी के कोठारी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। दुकान के पीछे के रास्ते से घुसते हुए चोरों ने सोने और चांदी पर हाथ साफ किया। बदमाशों ने दुकान के पीछे कमलीपुरा के रास्ते से घुसते हुए दुकान में रखी करीब चार से पांच किलो सोने की ज्वैलरी और करीब चार क्विंटल चांदी के आभूषण आदि पर हाथ साफ किया।जिस मकान में दुकान है वहां मकान का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि बदमाश पीछे के रास्ते से ऊपर चढ़े और छत के रास्ते दुकान में उतरे।
बदमाशों ने वारदात के दौरान सब्बल से दरवाजे तोडे और दुकान में घुसे। इस दौरान बदमाश यहा से सीसीटीवी केमरे और डीवीआर भी उखाड़ ले गए। बदमाशों ने इतनी ज्वैलरी चुराई की कुछ तो रास्ते में ही बिखरी मिली। सुबह दुकानदार व परिजनो को जानकारी मिली तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सूचना मिलते ही रतलाम से एएसपी राकेश खाखा, जावरा सीएसपी और पुलिस अमला पहुंचा। रतलाम से डॉग स्कवाड भी मौके पर पहुंचा। चोरी की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल लोढा ने अधिकारियों को आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए। एसपी राहुल लोढा ने भी जावरा पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की भी जांच कर रही है।
कप्तान पहुंचे जावरा
चोरी की जानकारी मिलने पर रतलाम से पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा भी जावरा पहुंचे और मौका मुआयना कर दुकानदार से जानकारी ली। IV News से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया की फिलहाल एक से डेढ़ करोड़ रूपए की चोरी होना सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है, आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे जा रहे है। कुछ लिंक भी वारदात से संबंधित मिली है जिस पर कार्य चल रहा है। जल्द चोरों का पता लगा लिया जाएगा।