रतलाम, IV News

दो युवकों से 13 किलो सोना मिलने का मामला पुलिस ने अब कस्टम, रेवेन्यू इंटेलिजेंस, जीएसटी और आयकर की टीम को सोपा हैं। इस मामले में कस्टम, रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने जांच शुरू की है।


पकड़ाए गए युवको के पास से तीन विदेशी मुद्रा भी मिली थी । जप्त हुए गोल्ड की कीमत 8 करोड रुपए से अधिक है । यह गोल्ड।ट्रेन से मुंबई से रतलाम लाया गया था । गोल्ड और तीन विदेशी मुद्रा मिलने के मामले में पूछताछ तेज हो गई है। इस मामले में जांच करने कस्टम विभाग और डायरेक्टर आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी रतलाम पहुंचे हैं। 13 किलो 245 ग्राम सोने और एक डायमंड के साथ पकड़ाए आंगड़िया कोरियर बॉय सुभाष वर्मा निवासी रामपुरा जिला सीकर राजस्थान का पुलिस ने तीन दिन का रिमांड लिया है। वहीं दूसरे आरोपी प्रवीण सैनी को जेल भेज दिया है। वहीं जब्त सोने को अपना बताते हुए 10 से ज्यादा सराफा व्यापारियों ने बिल पेश किए हैं।

इन बिलों की जांच असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी इंदौर एसएन तिवारी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम कर रही है। खबर के मुताबिक आरोपी सुभाष वर्मा मुंबई से सोना लेकर आ रहा था। दो बैग में 107 पैकेट में 500 ग्राम व 100 ग्राम सोने के दो बिस्किट और गहने सहित 13 किलो 245 ग्राम सोना मिला था। सोने के साथ जीपीएस ट्रैकर और विदेशी मुद्राएं भी पकड़ाई थीं।


सबसे अहम बात ये कि, पुलिस को इस सोने के साथ एक जीपीएस ट्रैकर और तीन विदेशी मुद्राएं भी मिली है जिसमें दिरम, रियाद और डॉलर शामिल है । जिसने इस मामले को और ज्यादा पेचीदा बना दिया है। शनिवार सुबह का यह पूरा घटनाक्रम है जब पुलिस के हाथ 8 करोड रुपए का गोल्ड लगा था। पुलिस मामले में इनकम टैक्स और जीएसटी को पहले ही सूचित कर चुकी है। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। शनिवार सुबह पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो युवकों से 13 किलो से ज्यादा सोना जप्त किया था। यह गोल्ड मुंबई से ट्रेन के द्वारा रतलाम लाया गया था और यहां इस गोल्ड की डिलीवरी होनी थी । करीब 80 से ज्यादा बक्सों में यह गोल्ड रखा गया था । जिसमें कई व्यापारियों के भी नाम सामने आए है। पुलिस ने पकड़े गए युवकों से जब पूछताछ की तो वह गोल्ड के दस्तावेज पेश नहीं कर पाए जबकि कुछ गोल्ड के बिल पुलिस को मिले हैं। सबसे अहम बात ये कि, पुलिस को इस सोने के साथ एक जीपीएस ट्रैकर और तीन विदेशी मुद्राएं भी मिली है जिसमें दिरम, रियाद और डॉलर शामिल है । जिसने इस मामले को और ज्यादा पेचीदा बना दिया है।

By V meena

error: Content is protected !!