रतलाम आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी जिले में अब चुनावी मोड़ में पूरी तरह से आ गई है।जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा एवं जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय की सहमति से जिला स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। समिति में भाजपा नेताओं को अलग-अलग दायित्व दिए गए है।
जिला प्रबंधन समिति में मनोज शर्मा को कार्यालय, सुनील सारस्वत को सामग्री साहित्य निर्माण एवं वितरण, शंकर पाटीदार को प्रचार-प्रसार एवं तुषार कोठारी को सभा-रैली भाषण हेतु विषय बिंदुओं का चयन की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय नेताओं के प्रवास एवं संभाएं हेतु प्रदीप चौधरी, मुख्यमंत्री जी प्रवास एवं सभा उपेन्द्र सिंह जाधव, प्रदेश नेता प्रवास एवं सभा प्रवीण सोनी, अतिथि व्यवस्था, आवास, वाहन भोजन विनोद करमचंदानी, विमानन शासकीय अनुमति हेतु हार्दिक मेहता, बूथ प्रबंधन हेतु हरीश   ठक्कर एवं मीडिया प्रबंधन हेतु अरूण त्रिपाठी को जिम्मेदारी दी गई है। सोशल मीडिया एवं डिजिटल मीडिया प्रबंधन सोमेश  पालीवाल एवं करण वशिष्ठ , दूरसंचार एवं सूचना तकनीकी के कार्य कॉल सेंटर हेतु निलेश  राव, चुनाव आयोग संबंधी कार्य के लिए सुभाष जैन, मोर्चा प्रकोष्ठ  कार्यक्रम के लिए हरीराम शाह, विभिन्न खेल,कला एवं अन्य संपर्क, संवाद व कार्यक्रम का दायित्व बलवंत भाटी को दिया गया है।
इसी प्रकार मतदाता सूची संबंधी कार्य के लिए समरथ साहू , हितग्राही सम्मेलन कार्यक्रम हेतु अजय सकलेचा, प्रदेश  स्तरीय जन आशीर्वाद यात्रा हेतु अशोक जैन लाला, प्रशासकीय अनुमति समन्वय हेतु नितिन लोढ़ा, प्रवासी कार्यकर्ता विस्तारक सम्पर्क समन्वय मनीष  बैरागी, कोष  हेतु जयवंत कोठारी को जिम्मेदारी दी गई है।

By V meena

error: Content is protected !!