रतलाम  पुलिस ने सरकारी आवास में चल रहे जुआ घर पर दबिश दी। दबिश में पुलिस को दो दर्जन से ज्यादा जुआरी सहित करीब 3 लाख 37 हजार की राशि सहित बड़ी संख्या में मोबाइल मिले। पुलिस की पकड़ में आने के बाद जुआरी मीडिया के सामने मुंह छिपाते नजर आए।

मुखबिर सूचना पर रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने यह कारवाई आज देर शाम की।  सैलाना यार्ड में एक रेलवे के खाली आवास में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने दबिश  दी।

दबिश में जुआ खेल रहे करीब 27 व्यक्ति मिले जिन्हे पकड़ा गया।पुलिस को आवास के अंदर से बड़ी संख्या में ताश पत्तियों की गड्डी  सहित 3 लाख 37 हजार और  बड़ी संख्या में मोबाइल  मिले।पकड़े गए जुआरियों में उज्जैन, खाचरोद के  निवासी भी शामिल है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

By V meena

error: Content is protected !!