

प्रभारी मंत्री प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद हर्ष फायर और मुख्य परेड कदम ताल करते हुए सलामी मंच के सामने से गुजरी । प्रभारी मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक और देश भक्ति गीत सुंदर प्रस्तुतियां भी दी गई। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों को भी सम्मानित भी किया गया।

- ये रहे मौजूद*
समारोह में शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस कप्तान राहुल लोढ़ा, सहित प्रशासनिक अमला, एवम राजनेतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रतलाम iv News स्वतंत्रता दिवस का पर्व देश भक्ति के जज्बे के साथ धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। शहर के पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी भी शामिल हुए।