
रतलाम। रतलाम की एक अच्छी परंपरा है कि यहां के लोग समाजसेवा में जुटे रहते है। किसी भी प्रकार का संकट आने पर एकजुटता से खड़े रहते है। आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस देश ने हमें बहुत कुछ दिया है तो हमारा दायित्व एवं कत्र्तव्य बनता है कि राष्ट्र ध्वज को मान देकर हम अपने देश के प्रति राष्ट्र भक्ति की अलख जगाए। सनातन सोशल ग्रुप ने सेवा भावना की ओतप्रोत होकर राष्ट्रीय ध्वज का निशुल्क वितरण कर एक प्रेरणा की ज्योत जलाई है।

उक्त विचार कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सनातन सोशल ग्रुप द्वारा डालूमोदी बाजार चौराहे पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को 1000 राष्ट्रीय ध्वज के निशुल्क वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ले रूप में कही। मंच पर विशेष रूप से माणक चौक थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, संरक्षक पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़, समाजसेवी अनिल झालानी, प्रवीण सोनी मौजूद रहे।

स्वागत भाषण देते हुए सनातन सोशल ग्रुप के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा व ग्रुप के प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर सूर्यवंशी का स्वागत ग्रुप के पदाधिकारियों ने किया। राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है और इसी भावना को आमजन में जागृत कर राष्ट्रीय प्रेम की ज्योति जगाए रखने के पावन उद्देश्य से सनातन सोशल ग्रुप द्वारा 1000 राष्ट्रीय ध्वज का निशुल्क वितरण कलेक्टर सूर्यवंशी के हाथों शहर की जनता को किया। इस दौरान राजेश दवे, मयंक जाट, डॉ ओम आर्य, नरेंद्र जोशी गुल्लू, प्रकाश व्यास, झमक भरगट, रामबाबू शर्मा टंच, रामचंद्र धाकड़, गोपाल पंड्या, भगत भदोरिया, दिनेश पोरवाल, पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, राजेंद्र पाटीदार, मोहनलाल धभाई, सुरेश पापटवाल, सतीश भारतीय, रामचंद्र डोई, बसंत पंड्या, अशोक यादव, भीम सिंह गामड़, अमर सिंह शेखावत, रवि जोहरी, गौरव त्रिपाठी, जितेंद्र जायसवाल, विशाल जायसवाल, नरेंद्र बाहेती, विशाल अग्रवाल, नरेंद्र श्रेष्ठ, गोविंद चौहान, गोपाल शर्मा, राजेश जोहरी, दिनेश दवे, जुगल पण्डया, सुरेश दवे, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप उपाध्याय ने किया।