रतलाम, iv news भारतीय – “अंगदान” दिवस, इंडियन – “ऑर्गन डोनेशन” डे 3अगस्त गुरुवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर मुस्कान ग्रुप, ऑर्गन डोनेशन रतलाम एवं श्री सेवा संस्थान के तत्वावधान में अंगदान संबंधित जागरूकता हेतु कार्यक्रमों की श्रंखला का आयोजन किया जाएगा। मुस्कान ग्रुप के सेवादार संदीपन आर्य मुख्य वक्ता होंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजेश घोटीकर ने बताया कि जागरूकता का अभियान सुबह 9.00 बजे से 10.00 बजे तक साई श्री इंटरनेशनल स्कूल, 11.00 से 12.00 बजे तक डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय मेडिकल कॉलेज, 12.30 से 1.30 बजे तक सैलाना कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सैलाना, दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक सृजन इंजीनियरिंग कॉलेज ,रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनम, रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान में शाम 5.00 से 6.00 बजे तक स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम
तथा लायंस ऑफ रतलाम द्वारा यह जागरूकता कार्यक्रम शाम 6.30 से 7.30 बजे तक लायन उत्तमचंद मेहता लायंस सभागृह राजस्व कॉलोनी पर आयोजित होंगे।वे लोग जो अंगदान से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उपरोक्त कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। पद्मश्री डॉ लीला जोशी, डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता कार्यक्रमों के अतिथि होंगे। ऑर्गन डोनेशन के नोडल ऑफिसर डॉ अतुल कुमार, गोविन्द काकानी एवं डॉ गिरीश गौड़ ने उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की है।

error: Content is protected !!